नोएडा प्राधिकरण --- सीईओ के व्यवहार से बढ़ रहा है विरोध


-राजेश बैरागी-
क्या नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के प्रति लोगों में विरोध की भावना बढ़ रही है? स्थानीय नेताओं और प्राधिकरण के कर्मचारी संगठन उनकी कार्यशैली से नाखुश हैं जबकि असल कारण कुछ और ही हैं।
         कुछ माह पूर्व नोएडा प्राधिकरण के मुख्य पद पर नियुक्त हुईं रितु माहेश्वरी का मिजाज स्थानीय राजनीति में दखल रखने वाले लोगों को रास नहीं आ रहा है। उनके खिलाफ लखनऊ तक लोगों ने अपने नाराज होने की खबर भेजी है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने उनसे सबको साथ लेकर चलने की हिदायत दी है। प्राधिकरण कर्मियों के खिलाफ उनके सख्त रुख ने नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन को आंदोलित कर दिया है। हालांकि एसोसिएशन के पदाधिकारी कई कई विभागों में मलाईदार पदों पर तैनात होने के कारण बेहद संतुष्ट हैं परंतु कर्मचारियों के निलंबन और उनके खिलाफ कार्रवाई ने पदाधिकारियों को बेचैन कर दिया है। एसोसिएशन ने आगामी 11 फरवरी को गेट मीटिंग और फिर हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई को वापस न लेने के कारण यह कदम उठाया जा रहा है।
      बताया जा रहा है कि रितु माहेश्वरी की कार्यशैली तानाशाह जैसी है। नोएडा को स्वच्छता के लिए प्रथम पुरस्कार दिलवाने का उन्होंने लक्ष्य तय किया है। इस हेतु प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य समेत कई विभागों को उंगली पर नचाया जा रहा है। उनके कुछ खास ठेकेदारों को विशेष महत्व दिया जा रहा है। ले-देकर यह मिशन उनका व्यक्तिगत मिशन बन गया है। इससे नाराजगी बढ़ी है। नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन निलंबन और बर्खास्तगी के बहाने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भी अपने प्रभाव में लेने का प्रयास कर रही है। इस सारे झमेले की जड़ सीईओ का शुष्क व्यवहार है जिसे बदलने के लिए फिलहाल उनकी कोई तैयारी नहीं है।(नेक दृष्टि हिंदी साप्ताहिक नौएडा)