मुफ्त के नशे में उड़ती दिल्ली
-राजेश बैरागी- मुफ्त में संसाधन बांटकर संभवतः केजरीवाल सरकार दिल्ली के तख्त पर वापसी कर रही है। मुफ्त की आदत सिद्धांतों पर भारी पड़ती है। हालांकि दिल्ली देश का इकलौता ऐसा महानगर और राष्ट्रीय राजधानी भी है जिसकी अपनी कोई विचारधारा नहीं है। यहां के मूल निवासी गुर्जर,जाट और राजपूत अपनी ही जमीन पर बेगा…